जनसुनवाई में आये आवेदन पर तहसीलदार से कलेक्टर ने ऑर्डर शीट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई में न आना पड़े ऐसे प्रयास करें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जनसुनवाई करते हुए सभी विभागों से कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई में नागरिको को न आना पड़े। ऐसी कार्य की दक्षता रखें। उन्होंने यह निर्देश शिक्षा विभाग और खैरलांजी तहसील से सम्बंधित आवेदन प्राप्त होने पर दिए। शिक्षा विभाग के सम्बंध में सतीशचंद्र दुबे विश्राम अवकाश के देयकों के भुगतान के लिए जनसुनवाई में पहुँचे थे। इसी तरह अन्य दो आवेदक भी छोटी-छोटी समस्या या मांग को लेकर आवेदन दिए थे। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने विभाग की स्थापना शाखा के कार्यो को व्यवस्थित करने के भी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय को निर्देश दिए है। इसी तरह खैरलांजी तहसील में सरकारी  भूमि व स्कूल में अतिक्रमण हटाने के लिए सरपंच के आवेदन के सम्बंध में वीसी से जुड़े तहसीलदार से नाराजगी व्यक्त करते हुए। आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि ऑर्डर किया गया है। इस बात पर कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलदार से ऑर्डर की कॉपी भी मांगी। जनसुनवाई में 160 आवेदन प्राप्त हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ