मेरी पॉलिसी मेरे हाथ की तर्ज पर आयोजित हुए कार्यक्रम

मंगलवार को जिले के ग्राम पंचायत सुरवाही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2024 में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ (एमपीएमच) पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मंगलवार को जिले के ग्राम पंचायत सुरवाही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2024 में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ (एमपीएमच) पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम किसानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही किसानों को योजना की पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम एमपीएमच के महत्व, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रीमियम दर, अधिसूचित फसल, शासन की सब्सिडी, जरुरी दस्तावेज, और किसानों के पंजीयन का माध्यम के बारे में जानकारी दी गई। वहीं किसानों को पॉलिसी का वितरण भी किया गया। इसके पश्चात उपस्थित किसानों को स्वल्पाहार करवाया गया। किसानों द्वारा इस तरह किए जानें वाले कार्यक्रम की सराहना की गई, तथा प्रत्येक किसान द्वारा बारी बारी से फसल बीमा में आने वाली समस्या को साझा किया गया। जिसका समाधान बीमा कम्पनी प्रतिनिधी और कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति वाणी रामटेके,ग्राम के सचिव श्री चंद्रशेखर लिल्हारे, ग्राम पंचायत सहायक सचिव श्री अजय लिल्हारे, एआइसी जिला प्रतिनिधी सुधीर कुमार तेलकर, ग्राम के किसान और तहसील प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ