स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर विधायक श्री रोहाणी ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

250 सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से चलाये गये एक पखवाड़े के स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर आज गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गणेशगंज राँझी में कार्यक्रम आयोजित कर विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी की पहल पर सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये शिविर भी लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भी श्री रोहाणी खुद मौजूद रहे । शिविर में करीब 250 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर दामोदर सोनी, निशांत झरिया, संतोषी ठाकुर, दसरथ पटेल, हेमराज सराठे,कैलाश रजक, राजू तोमर, बंटी बेन, आलोक मित्रा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ