संभागीय कमिश्‍नर श्री वर्मा ने किया संभाग के विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण विषयों की समीक्षा

संभागीय कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के सभी कलेक्‍टर्स से महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राज्‍य स्‍तर व जिला स्‍तर के जितने भी लंबित प्रकरण हैं उनका निराकरण समय सीमा में करें और जानकारी अपडेट करें। उन्‍होंने कहा कि संभाग के प्रभारी अधिकारी व एसीएस जेएडी श्री संजय दुबे 5 अक्‍टूबर की शाम संभाग के विभिन्‍न विषयों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगें। अत: राजस्‍व महाअभियान, जिले में औद्योगिक प्रगति व विस्‍तार की गतिविधियां, आईटी पार्क, अति‍शेष शिक्षकों की युक्तियुक्‍त करण, खाद की उपलब्‍धता, ग्रीष्‍म काल में पेयजल संकट से निपटने की कार्ययोजना, स्‍कूलों में जल आपूर्ति, स्‍कूल चलें हम अभियान, पायली प्रोजेक्‍ट व जल जीवन मिशन, सड़कों का सुधार, पुलिस बैंड, थानों के परिसीमन व उर्दू के शब्‍दों को हटाने के साथ ऊर्जा संबंधी और पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्ययोजना पर विस्‍तार से जानकारी देकर कहा कि इस दिशा में तत्‍परता से कार्य कर जानकारी अपडेट रखें। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा जिले के महत्‍वपूर्ण विषयों के संबंध में भी चर्चा कर उनके स‍मुचित निराकरण पर विचार किया जायेगा। कमिश्‍नर श्री वर्मा ने वीसी के माध्‍यम से संभाग के सभी कलेक्‍टर से एक-एक कर चर्चा कर प्रगति की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ