नशा मुक्त भारत अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अंतर्गतविभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत को नशे से स्वतंत्र तथा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।

शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत को नशे से स्वतंत्र तथा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छता के लिए महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। जिसमें पाऊच, पन्नी, पॉलीथिन को एकत्रित कर नष्ट किया गया। साथ ही स्वच्छता पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मानव श्रृंखला बनाकर नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहने की शपथ ली गई। इस दौरान विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा नशा मुक्ति के विरूध की ई-शपथ लेकर ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त किये गये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत ने कहा कि नशा मुक्त भारत एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों को नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के स्‍टाफ के साथ विद्यार्थियों की सहभागिता रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ