वारासिवनी के ग्राम पंचायत सिकंदरा से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

वारासिवनी के ग्राम पंचायत सिकंदरा से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री विवेक पटेल एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया उइके द्वारा किया गया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान को हम सब 365 दिन सतत चलाऐ और सभी को अपने आस पास स्वच्छता साफ़ सफाई करने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं श्रीमती उइके ने प्लास्टिक के नुकसान एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से महात्मा गांधी की जयंती तक यह कार्यक्रम पूरा पखवाड़ा सेवा पखवाड़ा के नाम से चलेगा। इसमें जनपद की प्रत्येक पंचायत में विभिन्नक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता, रैली, चौपाल संगोष्ठी आदि के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक़ कर अपने व्यक्ति का जीवन में स्वच्छता का संस्कार और स्वभाव बने इसके लिये प्रचार किया जाएगा। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, तहसीलदार इमरान मंसुरी, जपं सीईओं सुश्री दीक्षा जैन व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ