स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्राथमिक व माध्यमिक शाला भी पीछे नही

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न शासकीय स्कूलों में भी अभियान की गतिविधियां निरंतर जारी है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न शासकीय स्कूलों में भी अभियान की गतिविधियां निरंतर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमे छात्र/छात्राओं द्वारा रैली निकालना, नुक्कड नाटक कर स्वच्छता का समाज में संदेश देना, विद्यालय परिसर व आस-पास मे स्वच्छता अभियान चलाना इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों तथा विभाग के अधिकारी/कर्मचारयों के साथ-साथ समाज के नागरिकों की भी सहभागीता रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ