विभागों और बैंकर्स के समन्वय से हितग्राहीमूलक योजनाओँ में प्रगति के आसार

बुधवार देर शाम को सांसद श्रीमती भारती पारधी की अध्यक्षता में समस्त बैंकर्स व हितग्राहीमूलक योजनाओँ से जुड़े विभागों की डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक समपन्न हुई। बैठक में विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओँ में शासन से प्राप्त लक्ष्य, विभागों द्वारा बैंक में प्रस्तुत किये गए आवेदन, बैंकर्स द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में वितरित की गई राशि के सम्बंध में योजनावार चर्चा की गई। विभागों द्वारा योजनाओँ के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओ के सम्बंध में कई तरह की आपत्तियों को रखा गया। बैठक में सांसद श्रीमती भारती पारधी और कलेक्टर श्री मीना ने बैंकर्स व अधिकारियों को समय-समय पर समन्वय कर आपसी तालमेल से योजनाओँ के क्रियान्वयन को दूर कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने उन बैंक के प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है जो बैठक में अनुपस्थित रहें। बैठक में कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी, लांजी विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ व योजना से जुड़े विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।
हितग्राही मूलक योजनाओँ में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9 योजनाओँ में अभी भी 9016 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य शेष है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कलेक्टर श्री मीना ने सम्बधित विभागों को व्यक्तिगत रुचि लेकर बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं । बैठक में प्रस्तुत जानकारी के अनुसार एनआरएलएम की स्व सहायता समूह के लिए 6100 का लक्ष्य रखा था। जिसमे 1700 आवेदन बैंकों में प्रस्तुत किये गए, 947 को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 930 वितरित किये गए है। इसी तरह पीएम मुद्रा योजना में 2686 का लक्ष्य प्राप्त था जिसमे 362 सबमिट किये गए एवं 97 को स्वीकृति प्राप्त हुई। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में लक्षित 55, स्वीकृत 3 तथा वितरित 1, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत लक्षित 55, सबमिट 26, स्वीकृत 3 व वितरित 1, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अंतर्गत संत रविदास स्व रोजगार योजना में लक्षित 22, सबमिट 42, स्वीकृत 5 व वितरित 2, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत लक्षित 215, प्रेषित 137, स्वीकृत 10 एवं वितरित 3, पीएमईजीपी अंतर्गत लक्षित 591, स्वीकृत 42 व वितरित 40, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम में लक्षित 25, प्रेषित 54, स्वीकृत 7 व वितरित 5, जनजातीय विभाग में लक्ष्य 25, प्रेषित 54, स्वीकृत 7 व वितरित 5, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में लक्षित 250, प्रेषित 11, स्वीकृत 3 व वितरित 1 तथा पीएमएफएमई अन्तर्गत ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों के पास कुल 83 लंबित प्रकरण उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ