
भारतीय वायु सेना-15 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर के जूनियर वारंट ऑफिसर एम.एस.लूफो एवं कॉरपोरल सोवन जाना द्वारा अग्निवीर वायु योजना पर जानकारी दी, जिसमें कैडेट्स/विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वायु सेना के विषय विशेषज्ञों ने अग्निपथ भारतीय वायु सेना योजना के विषय में छात्रों को विज्ञापन, फीस, शारीरिक मापदंड परीक्षण, आवश्यक मानसिक योग्यता, आयु, वेतन, अवकाश सहित अन्य लाभकारी जानकारी से अवगत कराया । इस अवसर पर अनेक कैडेट्स/विद्यार्थियों द्वारा अग्निपथ वायु सेना योजना संबंधी प्रश्न पूछे गए, जिनका विषय विशेषज्ञों ने समुचित जवाब देकर जिज्ञासु कैडेट्स/विद्यार्थियों को
संतुष्ट किया । इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों प्राचार्य, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड छिंदवाड़ा के कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल, शिक्षकगण और लगभग 220 कैडेट्स/विद्यार्थीगण उपस्थित थे । सभी कैडेट्स/विद्यार्थियों को अग्निवीर वायु/अग्निपथ योजना से संबंधित साहित्य/विज्ञापन सामग्री भी वितरित की गई।
0 टिप्पणियाँ