
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम के अनुसार विद्यार्थी एक पेड़ मां के नाम, अपने माता-पिता के साथ रोप रहें है ।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद के स्वच्छता प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जारी कैलेंडर के अनुसार छात्रों को प्रेरित किया गया है कि वह अपने माता-पिता के साथ मिलकर घरों में, सार्वजनिक जगह पर या विद्यालय में पौधें रोपें । इसीलिये विद्यार्थियों ने स्वच्छता के धर्म का पालन कर पौधों को रोपना प्रारम्भ कर दिया है ।
0 टिप्पणियाँ