शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग के सी.एम.राइज विद्यालय से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग के सी.एम.राइज विद्यालय से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई । सी.एम.राइज विद्यालय योजना शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है। शासन द्वारा प्रथम चरण में जिले में दो सी.एम.राइज स्कूल गुरैया एवं परासिया शिक्षा विभाग के अंतर्गत एवं व्दितीय चरण में 6 सी.एम.राइज स्कूल शिक्षा विभाग में एवं चार जनजातीय विभाग में कुल 12 सी.एम.राइज स्कूल स्वीकृत हुए है ।

        बैठक में सी.एम.राइज स्कूल के भवन निर्माण की वस्तु स्थिति देखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्माण एजेंसी को जो

भवन फिनिशिंग स्टेज पर हैं उन्हें 30 अक्टूबर तक एवं जिनका कार्य चल रहा है उन्हें 15 नवंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सी.एम.राइज स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिये गत 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों से विद्यार्थियों की तैयारी कराई जाए एवं त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के उपरांत कमजोर विद्यार्थियों की निदानात्मक कक्षाएं नियमानुसार संचालित किए जाने के निर्देश दिए । बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिये वन-टू-वन प्राचार्यों से चर्चा की गई एवं उन्हें बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिये सुझाव दिए गए। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेलएडीपीसी श्री गिरीश शर्मासहायक संचालक जनजातीय विभाग श्री उमेश सातनकरजिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ.साबिर फारुकीनिर्माण एजेंसीसंबंधित सी.एम.राइज स्कूलों के प्राचार्य एवं संबंधित विकास के विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ