राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत दमुआ में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस महिला बाल विकास परियोजना जामई-2 द्वारा परियोजना स्तरीय पोषण माह की गतिविधि का आयोजन किया गया ।
       राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण के महत्व को समझाते हुए कुपोषण मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, किशोरी बालिकाओं की प्रतियोगिता एवं स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता किट की प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन मंगल भवन दमुआ
में किया गया । इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड-6, 7, 11, 12, 13, 17 के पार्षद उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी श्री प्रिंस साहू, परियोजना समन्वयक, परियोजना की सभी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं, किशोरी बालिकाएं, स्व-सहायता समूह की महिलाएं आदि हितग्राही उपस्थिति थे। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी परामर्श भी दिया गया एवं अंत में कार्यकर्ताओं और बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ