
राय, श्री सुभाष मिनोटे, श्री संदीप राज, सुश्री स्वाति सूर्यवंशी के विशेष सहयोग से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को साकार करने के लिए विकासखंड तामिया में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर विकासखंड के सभी पांचों सेक्टर के सभी ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान के इसी क्रम में परिषद द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत बांगई, उमरिया, धुसावानी, पांडुपिपरिया, नागरी, देलाखारी आदि क्षेत्र के ग्रामों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संवाद, एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण, मंदिर, कालेज, एवं नदी के आसपास साफ-सफाई कार्य किया गया और अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए ग्रामीणों एवं बच्चों को शपथ दिलाई गई। इन कार्यक्रमों में डॉ.धर्मेंद्र वासनिक, श्री प्रदीप उईके, श्री रघुवीर पंद्राम, श्री गौरीशंकर उइके, श्री पंकज राय, एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी दीपक, महेंद्र यादव, हेमलता कहार, संतकुमार व अभिलाषा आदि के साथ प्रस्फुटन समिति के सदस्य
एवं गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ