ग्राम पंचायत गुरैया में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार द्वारा मोक्षधाम की सफाई के साथ ही किया गया पौधारोपण

जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर के अंतर्गत आज सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार की उपस्थिति में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत गुरैया में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत ग्राम में एक जगह एकत्रित सभी कचरे की सफाई की गई, जिसे सीटीयू के रूप मे चिन्हांकित किया गया। चयनित स्थल से 30 कि.ग्रा. सिंगल उपयोगी प्लास्टिक का संग्रहण कर नवीनीकरण केंद्र भेजा गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी श्रमदान किया एवं ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्षउपाध्यक्षस्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सीईओ, ए.ई. एवं जनपद एवं ग्राम पंचायत के सभी स्टाफ ने श्रमदान किया। अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार द्वारा मोक्षधाम की सफाई के साथ पौधारोपण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ