जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

विधायक सन्तोष वरकडे ने गांधीग्राम से की शुरुआत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आज 17 सितंबर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले एक पखवाड़े के इस अभियान के पहले दिन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। इन गतिविधियों में स्वच्छता के लिये सामूहिक श्रमदान, सफाई कर्मियों का सम्मान और स्वच्छता की शपथ शामिल थीं।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्र का मुख्‍य कार्यक्रम सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गांधीग्राम में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्री संतोष वरकड़े की मौजूदगी में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में प्लास्टिक युक्त कचरे की श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष श्री दिलीप पटेल, जनपद सदस्य सुश्री पूजा वरकड़े, सरपंच श्रीमती राधा विवेक चौरसिया, जिला पंचायत जबलपुर के मुख्य कार्य पालन अधिकारी मनोज सिंह एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अरुण सिंह एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री संतोष वरकडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री वरकडे ने सफाई कर्मियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान भी किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ