मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने डुमना विमानतल पर एक पेड़ मां के नाम रोपित किया

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज डुमना विमानतल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत नीम और जामुन का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एक पेड़ मां के नाम पर लगायें और उसे संरक्षित करें। इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल विधायक एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्‍य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, विधायक श्री अभिलाष पांडे, श्री प्रभात साहू, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा, आईजी श्री अनिल कुश्‍वाहा, कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, एसपी श्री आदित्‍य प्रताप सिंह सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ