प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर जिला चिकित्सालय में हुआ जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज जिला चिकित्सालय जबलपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने खोले गये इस जन औषधि केंद्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जायेगा। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक श्री अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे एवं श्री नीरज सिंह, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज ने भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार एवं सौरभ बड़ेरिया, रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ सुनील मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित, जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य बलदीप मैनी, नीरज वर्मा, डॉ. राजेश मिश्रा, हेमंत अग्रवाल, डॉ. राजीव सक्सेना एवं सुनील गर्ग भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती वाल्मिकी ने देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन पर शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि जरूरतमंदो और गरीबों को सस्‍ती व गुणवत्‍तापूर्ण दवाई सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को भी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की सुनिश्चित्‍ता की योगदान पर धन्‍यवाद प्रेषित किया। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि यह सुखद अवसर है कि आज विश्‍वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिवस पर जन औषधि केन्‍द्र का शुभारंभ हो रहा है। जिससे आम जन को गुणवत्‍तापूर्ण दवाईयां किफायती दरों पर उपलब्‍ध होंगी। उन्‍होंने रेडक्रॉस के पदाधिकारियों से कहा कि इसकी सतत् निगरानी करते रहें ताकि वे महंगी दवाईयां बेचने वाले व्‍यपारियों की भेंट न चढ़े।

जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर सहित प्रदेश के 50 जिला चिकित्सालयों में जनऔषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ