नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" का आयोजन "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" की थीम पर किया जाना है। इसी क्रम में आज प्रातः वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन फव्वारा चौक से गोलगंज तक श्रमदान कर किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय, जनप्रतिनिधि श्री जागेंद्र अड़क, श्री माइकल पहाड़े, छिंदवाड़ा शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर श्री बादल भारद्वाज, श्री हरनाम सिंह भट्टी, नगरपालिक निगम के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की ।
0 टिप्पणियाँ