नवागत जिपं सीईओ ने किया इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान का निरीक्षण

पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट द्वारा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।

पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट द्वारा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। मंगलवार को नवागत जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ द्वारा अम्बेडकर चौक स्थित इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय का अवलोकन किया गया। साथ ही संग्रहालय परिसर में स्थित भू गर्भ संग्रहालय का भी निरीक्षण किया गया। सीईओ श्री सराफ द्वारा जिले के पर्यटन इतिहास एवं पुरातत्व के संबंध में संस्थान अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह गहरवाल भू गर्भ शास्त्र वैज्ञानिक डॉक्टर एसके सक्सेना एवं डीएटीसीसी सहायक नोडल रवि पालेवार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ