![]() |
अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मानेगांव निवासी श्री शिवराम साहू ने भूमि का नक्शा दुरूस्त करने, तहसील हर्रई के ग्राम मडई निवासी श्री कलीराम भलावी ने अनावेदक द्वारा किये गये भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने, ग्राम पंचायत देवरीमाल निवासी श्री राधेश्याम वर्मा व श्री बालकिशन वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम थुनिया उदना निवासी श्री मदन डोलेकर ने अत्यधिक वर्षा के कारण खेत में लगा धनिया व मक्के की फसल नष्ट होने पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम लहगडुआ निवासी श्री कैलाश बघेल ने स्कूल से बच्चे की टीसी व अंकसूची दिलाने व छिंदवाडा़ नगर के खिरका मोहल्ला निवासी श्रीमती निशा झा ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

0 टिप्पणियाँ