नगरीय क्षेत्र की शासकीय एवं निजि शालाओं में स्वच्छता व्यवहार आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 की थीम स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता के तहत समस्त नगरीय निकायों, शासकीय व निजी शालाओं एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता व्यवहार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा हैं।

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 की थीम स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता के तहत समस्त नगरीय निकायों, शासकीय व निजी शालाओं एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता व्यवहार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसकी थीम छात्रों में स्वच्छता, शिष्टाचार और व्यवहार आधारित है। इन कार्यशालाओं का उद्धेश्य छात्रों को कचरा प्रबंधन एवं शौचालयों की स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं संवेदित कर व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को सहज बनाना है। गुरुवार को नगर पालिका वारासिवनी द्वारा नगर के दो निजी एवं एक शासकीय विद्यालय आईडियल पब्लिक स्कूल, सैंट विद्यासागर स्कूल एवं कमला नेहरू शाउमावि वारासिवनी में स्वच्छता व्यवहार आधारित कार्यशालाओं का आयोजन किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन का उद्धेश्य कचरा पृथक्कीकरण क्या, क्यों व कैसे तथा शौचालय संस्कार क्या, क्यों व कैसे विषय के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक एवं 3 आर (रिसाइकल, रियूज, व रिड्यूज) की परिकल्पना के विषय में विद्यालयीन छात्र/छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। जिसमें नगर पालिका अधिकारी कर्मचारीगण विद्यालयीन शिक्षक स्टॉप एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ