स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत शैक्षणिक शालाओ एवं छात्रावास/आश्रम शालाओ में आयोजित हुई गतिविधियां

कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की गतिविधियों का निरंतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की गतिविधियों का निरंतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट अंतर्गत संचालित शैक्षणिक शालाओं एवं छात्रावास/आश्रम शालाओं में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा पेंटिंग तैयार की गई। छात्रावास परिसर एवं प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा साफ-सफाई की गई। वहीं संस्था के परिसर में पौधारोपण के साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही संस्था स्तर पर निंबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा छात्रावास परिसर के समीपस्थ फैली गंदगियों की भी साफ सफाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ