
रा
इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, जनरल वार्ड, स्टोर रूम के अतिरिक्त टेली कंसल्टेंट कक्ष सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत तथा उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने अनुवांशिक रोग सिकल सेल ग्रसित बच्चों एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सकों की देखरेख में सभी जरूरी दवाइयां लेकर रोगोपचार के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित बच्चे नियमित योग एवं कसरत करें। घर के पौष्टिक खाने को महत्व दें और सादा सात्विक भोजन करें। उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड एवं अन्य तेलीय आहार के सेवन से बचने की सलाह भी दी।
0 टिप्पणियाँ