छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर परिसर में स्वच्छता कार्य कर किया श्रमदान

विद्यालय के स्वच्छता प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रध्दांजलि देने के लिये स्वच्छता ही सेवा के रूप में अभियान "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" थीम पर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालय के माध्यमिक विभाग के छात्रों व शिक्षकों ने 'हम सभी ने ठाना है-भारत को स्वच्छ बनाना है' "पन्नी पाउच पॉलीथिन-मानवता के दुश्मन तीन" के नारों के साथ नगर में रैली निकाली गई । रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद से सेंट्रल बैंक तिराहा-बाजार चौक होते हुए वापिस स्कूल पहुंची, जहां छात्रों व शिक्षकों द्वारा परिसर के सामने की साफ-सफाई की गई। इस अभियान में प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल तागड़े, श्री गोविंद महड़ोले, श्री राजिक खान, श्री पवन सिंह रघुवंशी, सुश्री सपना पाटिल, श्रीमती संध्या साहू, श्री शिवम साहू, श्री रामसिंह पंचेश्वर, श्री समीर कुरैशी, श्री रघुनाथ वर्मा, श्रीमती प्रार्थना जमहोरे, श्री दौलत वर्मा, श्री सीताराम रघुवंशी, श्री राजकुमार सोनी, श्री गौरव परतेती व छात्रों ने सहभागिता की।
0 टिप्पणियाँ