स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम भैंसमुंडा में ग्रामीणों द्वारा ग्राम परिसर की साफ-सफाई की गई

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं विकासखंड तामिया के विकासखंड समन्वयक श्री राजू मांडवी के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम भैंसमुंडा में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का कार्य किया गया जिसमें नवांकुर संस्था पीपरढार नगरी के अध्यक्ष श्री रघुवीर पंद्राम के सहयोग से ग्राम भैंसमुंडा में साफ-सफाई का कार्य पूरे गांव में किया गया। इसमें ग्राम के माताएं-बहनें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री मेहताराम पंद्राम एवं सचिव श्री बुधन शाह मरकाम, श्री राजकुमार पंद्राम श्री सुखराम पंद्राम एवं सभी माताएं-बहनों ने अपना श्रमदान कर गांव की साफ-सफाई एवं मौसम के चलते हुए रोगों के बारे में श्री रघुवीर पंद्राम के माध्यम से बताया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई और कार्यक्रम का समापन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ