123वी बटालियन सीआरपीएफ ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा के तहत की सफाई

सोमवार को स्वच्छता ही सेवा अभिया के तहत 123 बटालियन सीआरपीएफ भरवेली द्वारा ग्रामवासियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया।

सोमवार को स्वच्छता ही सेवा अभिया के तहत 123 बटालियन सीआरपीएफ भरवेली द्वारा ग्रामवासियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उ‌द्देश्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई, पर्यावरण को स्वच्छ रखना एवं नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाना था। इस अवसर पर श्रीमती तेजिन्दर कौर, कमाण्डेंट 123 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा बताया गया कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें देश के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और साफ-सफाई बनाए रखने का लक्ष्य है। अभियान के तहत बजरंग तालाब एवं बड़ा देव परिसर, भरवेली के पास सफाई की गई। जिसमे सीआरपीएफ 123 बटालियन के 65 कार्मिकों एवं भरवेली के 25 ग्रामवासियों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया एवं सफाई अभियान को सफल बनाया। कमांडेंट श्रीमती कौर ने बताया कि सीआरपीएफ इस तरह के स्वच्छता अभियानों का निरंतर जारी रखेगा और भविष्य में भी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ