26 सितंबर, भोपाल– भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर अधिकतम सदस्यता दिवस के तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने न्यू मार्केट, भोपाल में व्यापारियों और नागरिकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
श्री सबनानी ने व्यापारियों की दुकानों पर जाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरकर दुनिया के सामने आया है। व्यापारिक दृष्टि से भी आज भारत को सबसे मजबूत राष्ट्र माना जा रहा है, और दुनिया भर के देश यहां व्यापार करने के इच्छुक हैं।
विधायक श्री सबनानी द्वारा सदस्यता अभियान में शामिल होने पर व्यापारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सदस्य बनने में भी अपनी रुचि दिखाई। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ न्यू मार्केट के व्यापारी भी मौजूद रहे।
राजकुमार बरूआ
मीडिया प्रभारी, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा, भोपाल
0 टिप्पणियाँ