जर्जर एम्पायर टॉकीज को गिराने की हुई कार्यवाही
जबलपुर : कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं को गिराने व हटाने की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आज जर्जर एम्पायर टॉकीज को गिराने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम रांझी श्री रघुवीर सिंह मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री शिवेन्द्र सिंह के साथ नगर निगम व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। क्रमांक/2638/अगस्त-68/उइके
0 टिप्पणियाँ