स्कूल भवनों की मरम्मत एवं सुधार की आवश्यकता के संबंध में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह द्वारा आदेश जारी कर शिक्षा विभाग अंतर्गत सहायक यंत्री, उपयंत्रियों की कमी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत आने वाले स्कूल भवनों के लिए कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, भोपाल संभाग एवं शहरी क्षेत्रांतर्गत आने वाले स्कूल भवनों के लिए क्षेत्रीय सहायक यंत्री, नगर निगम भोपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश अनुसार संबंधित नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ उपयंत्रियों को निर्देशित कर शासकीय शाला भवनों का निरीक्षण कराए जाना सुनिश्चित करें। जर्जर अथवा क्षतिग्रस्त स्थिति में पाए जाने वाली शालाओं को चिन्हांकित कर वस्तुस्थिति जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय को भेजते हुए तथा सुरक्षा की दृष्टि से इसकी जानकारी से संबंधित क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवगत कराना सुनिश्चित करें एवं सुधार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के मरम्मत के लिए आयुक्त नगर निगम भोपाल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

0 टिप्पणियाँ