नगर के 7 भवन जर्जर स्थिति में, एसडीएम ने लिखा नपा को पत्र



नगर के 7 भवन जर्जर स्थिति में, एसडीएम ने लिखा नपा को पत्र

एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने नगर पालिका को नगर में स्थित जर्जर भवनों के सम्बंध में पत्र लिखा है।

बालाघाट एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने नगर पालिका को नगर में स्थित जर्जर भवनों के सम्बंध में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र नगर पुलिस अधीक्षक से आये पत्र के आधार पर लिखा है। जबकि एसडीएम ने इससे 48 दिनों पूर्व भी नपा को ताकीद दी है कि 7 भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है। कभी भी आपात स्थिति बन सकती है। जीर्ण-क्षीर्ण भवन कभी भी अप्रिय घटना घटित होने से पूर्व कार्यवाही करने को कहा है।

                                नगर में ये है जीर्ण-क्षीर्ण भवन

एसडीएम श्री सोनी द्वारा लिखे पत्र में नगर के इन भवनों को आपात स्थिति में बताया है। इनमें जायसवाल भवन, राजघाट चौक में सूरज भवन, इतवारी बाजार में होटल हीरावत, मेन मार्केट में स्थित सेंट्रल लॉज, शुक्ला नर्सिंग होम के सामने साईं मंदिर की बाउंड्री, मेन मार्केट में स्थित संतोष हार्डवेयर तथा पुराने राम मंदिर के पास स्थित ओम मेटल बर्तन दुकान शामिल है।

                               जर्जर इमारतों को गिराने पहुंचा बुलडोजर

राजस्व और नपा विभाग द्वारा जर्जर इमारतों को गिराने की संयुक्त कार्यवाही की शुरुवात की जा चुकी है। मंगलवार को नगर में स्थित जर्जर इमारतों पर कार्यवाही करने राजस्व, पुलिस, नगर पालिका का संयुक्त दल बुलडोजर के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा। जिसमे सांई मन्दिर के पास शुक्ला नर्सिंग होम के सामने स्थित जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ