बालाघाट, 18 दिसंबर 2024:
जवाहर नवोदय विद्यालय, बालाघाट में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन में वर्ष 1994 से 2024 तक के करीब 600 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय प्रार्थना के साथ किया गया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय के प्राचार्य श्री रणबीर सिंह, शिक्षकों और प्रमुख पूर्व छात्र श्री उमाशंकर पटले सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वर्तमान विद्यार्थियों ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया। नवोदय विद्यालय सिवनी से आए पूर्ववर्ती छात्रों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बालाघाट एलुमनी क्रिकेट टीम के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच खेलकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। वहीं, केरल से आए कक्षा 9वीं के प्रवासी छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
पूर्ववर्ती छात्रों का योगदान:
भूतपूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के छात्रों की सुविधा हेतु तीन वॉटर प्यूरीफायर प्रदान किए और भविष्य में अन्य सहयोगात्मक योजनाएं बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पीजीटी गणित, श्री गौरीशंकर पारधी ने कहा, "पूर्ववर्ती विद्यार्थी हमारी सबसे अमूल्य धरोहर हैं, जो विद्यालय के गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।"
एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष का उद्बोधन:
जवाहर नवोदय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री उमाशंकर पटले ने अपने संबोधन में प्राचार्य और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "विद्यालय ने हमें सिर्फ शिक्षा नहीं दी, बल्कि जीवन जीने की कला और प्रेरणा भी प्रदान की। हम सभी पूर्ववर्ती छात्र मिलकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।"
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन ने सभी पूर्ववर्ती छात्रों को अपने स्कूल के दिनों की याद दिलाई और उन्हें पुनः अपने अनुभव साझा करने का मंच प्रदान किया।


0 टिप्पणियाँ