कलेक्टर ने सभी पशु पालकों से पशु संगणना में चाही गई जानकारी में सहयोग करने की अपेक्षा


नरसिंहपुर18 दिसम्बर 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले के सभी पशु पालकों को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा 21 वीं पशु संगणना का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसके लिए पशुओं की गिनती करने के लिए विभाग का अमलाआपके घर पहुंच रहा है। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है।


उन्होंने कहा कि भविष्य में शासन द्वारा पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनायें बनाई जायेंगी। पशुपालकों के कल्याण के लिए योजनायें तभी सुचारू चलेंगीजब पशुपालकों द्वारा प्रगणकों को पशु संगणना में चाही गई जानकारी में सहयोग किया जावे। उन्होंने सभी पशु पालकों से पशु संगणना कार्य में लगे समस्त प्रगणकों को सहयोग करने की अपेक्षा की है।

      

इस कार्य के लिए ग्राम स्तर से पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियोंग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय सेवकोंग्रामीण विकास विभाग के सचिव व जीआरएसराजस्व विभाग के आरआईपटवारी एवं कोटवार भी इस महाअभियान में सहयोग करेंगे। पशु संगणना में कार्यरत समस्त प्रगणक अपना कार्य समयावधि में पूर्ण करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ