ग्राम पंचायत थावरी कला, छुई, छुआदेही, हिंगपानी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शाला विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता संवाद एवं साफ-सफाई कार्य किया गया

सेवा संकल्प सोसाइटी ने गांव-गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन और विकासखंड समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के मार्गदर्शन में परिषद की नवांकुर संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा, परामर्शदाता सुश्री भारती सूर्यवंशी के सहयोग से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है की परिकल्पना को साकार करने के लिए विकासखंड अमरवाड़ा में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" हर गांव स्वच्छ, हर घर स्वच्छ की थीम पर विकासखंड के सेक्टर-05 के सभी ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत थावरी कला, छुई, छुआदेही, हिंगपानी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शाला विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता संवाद एवं साफ-सफाई कार्य किया गया और अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था जय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री डी.पी.मालवी, स्वच्छता ग्राही श्री सतीश मालवी, श्री के.एल.डेहरिया, श्री सूर्यवंशी, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रायें प्रस्फुटन समिति के साथ विद्यार्थी एवं गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ