मंत्री श्री शाह ने पीएमटी हॉस्‍टल पहुंचकर विद्यार्थियों से किया आत्‍मीय संवाद

जनजातीय कार्य मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने आज पीएमटी हॉस्‍टल आधारताल पहुंचकर अध्‍ययनरत छात्रावासी विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्‍होंने विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई- लिखाई और सुविधाओं की जानकारी लेकर कहा कि वे सब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं उज्‍जवल भविष्‍य बनायें, इसके लिए प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्‍होंने कहा कि छात्रावासी बच्‍चों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन क्‍लास भी आयोजित की जाये। मंत्री श्री शाह ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं को दीवार में लिखवायें। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के कल्‍याण के लिए बहुत सी योजनाऐं संचालित की है, जिनका लाभ लें और आगे बढ़े। उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि सुंदर भविष्‍य के लिए रोजगार मूलक गतिविधियां बहुत आवश्‍यक है, अत: इस दिशा में भी कार्य करें। मंत्री श्री शाह ने विद्यार्थियों से आत्‍मीय संवाद कर उनके साथ भोजन भी किया, जिससे सभी छात्रावासी बच्‍चे बहुत खुश थे। इस अवसर पर सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग श्री एनएस रघुवंशी सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ