वर्ल्ड रेबिज-डे के उपलक्ष्य पर ग्राम खापाभाट में जागरुकता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

वर्ल्ड रेबिज-डे के उपलक्ष्य पर ग्राम खापाभाट में जागरुकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगरपालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके की उपस्थिति में जनअभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया ।

       उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस पक्षवार ने बताया कि रेबीज के प्रति जागरुकता एवं रोकथाम के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशुओं के हित में कार्य कर रहे राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित श्री विनोद तिवारी का सहयोग रहा। सिविल सर्जन डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर ने इस शिविर में उपस्थित जन सामान्य को रेबीज के बारे में जानकारी देने के साथ ही रेबीज के प्रति सजग रहने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पशु चिकित्सालय की डॉ.मारिया लाल भी उपस्थित थीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ