
जबलपुर संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग स्तरीय सभी जिलों की विभिन्न महत्वपूर्ण विभागीय और प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा की गई। इस बैठक में जिले के कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के एन.आई.सी कक्ष से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करना और लंबित प्रकरणों के निराकरण की प्रगति का आकलन करना था। समीक्षा के दौरान राजस्व अभियान 0.2, राजस्व न्यायालयों के प्रकरण, राज्य सेवा के अधिकारियों की लंबित शिकायतें, विभागीय जांच की स्थिति, लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के लंबित मामलों, सीएम हेल्पलाइन, आरबीसी (6-4) के प्रकरणों, फर्टीलाइजर के भंडारण, प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी अभियान (पीएम जनमन योजना), एससी, एसटी व ओबीसी छात्रवृत्ति वितरण, अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण, आवारा पशुओं को राजमार्ग से हटाने की कार्यवाही, कार्यालयों में सोलर पैनल की स्थिति, गोकशी से संबंधित मुद्दे और खरीफ फसलों की खरीदी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। इन सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए, प्रशासन की विभिन्न पहलुओं में प्रगति को देखा गया और उन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 24 सितंबर 2024 की स्थिति के अनुसार जबलपुर संभाग के जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में जिले का प्रदर्शन अत्यधिक सराहनीय रहा। जिले ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में राज्य के शीर्ष 5 जिलों में जगह स्थापित की। जिले में कुल 44769 राजस्व प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें से 36849 प्रकरणों का निराकरण सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रकार, जिले का कुल निराकरण प्रतिशत 82.31 प्रतिशत रहा।
0 टिप्पणियाँ