बैंकिंग सेवाओं और शासकीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर

बैठक के दौरान वार्षिक साख योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सितम्बर 2024 तक की प्रगति का आकलन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने पिछली बैठक में बैंकों को शासकीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति में हुई कमी पर नाराजगी व्यक्त की और बैंकों को लक्ष्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमईजीपी, पशुपालन विभाग की केसीसी, पीएम स्वनिधि, फसल ऋण, भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकों को समयबध्द ढंग से इन योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति करने और जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिता देने के निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ