
शैक्षणिक भ्रमण के लिये नगपालिका के प्रतिनिधि द्वारा कुछ दिनों पूर्व महाविद्यालय से संपर्क किया गया एवं योजना के विषय को अवगत कराया गया । इसके बाद आज प्रातः 11:00 बजे विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन बस के माध्यम से धरमटेकड़ी स्थित जल शोधन संयत्र ले जाया गया एवं जल के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को दर्शाया गया । विद्यार्थियों को जल का महत्त्व समझाते हुए यह अवगत कराया गया कि जल ही जीवन है व उन्हें जल संग्रहण, जल संरक्षण एवं जल के अपव्यय को रोकने के लिए प्रेरित किया गया । अंत में विद्यार्थियों को वाणिज्य संकाय की ओर से स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ