जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा शा.उ.मा.वि.उमरिया ईसरा एवं पीएमश्री विद्यालय बोहनाखेरी का किया गया निरीक्षण

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में सतत निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया ईसरा एवं पीएमश्री विद्यालय बोहनाखेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसरा में प्राचार्य श्री अरूण कुमार गुप्ता, श्री गोविंद प्रजापति, माध्यमिक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक श्री आर.के.कुमरे अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने इसके संबंध में 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये । इन दोनों स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के त्रैमासिक परीक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी विषय की परीक्षा संचालित की जा रही थी, जबकि कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों की कक्षायें संचालित की जा रही थी एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर का भी आंकलन किया गया। पीएमश्री स्कूल बोहनाखेरी में आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, माध्यान्ह भोजन, प्रिंट रिच वातावरण एवं बागवानी का निरीक्षण किया गया एवं संतुष्टि व्यक्त की गई।
        जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा दोनों स्कूलों के शिक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को शासन के निर्देशानुसार कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय पर संस्था में उपस्थित होने एवं त्रैमासिक परीक्षा को मंडल के निर्देशानुसार संपन्न कराने के भी निर्देश दिये गये। स्मार्ट क्लास एवं टैबलेट का उपयोग विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में किये जाने एवं जेइई, नीट की कक्षायें भी यथावत संचालित करने के लिये भी निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ