पीएम एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने यात्रियों को बताए स्वच्छता के लाभ

सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड पर पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सार्थक संदेश दिया है।

सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड पर पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सार्थक संदेश दिया है। ज्ञात हो कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियां जोरशोर से क्रियान्वित की जा रही है। सोमवार को प्राचार्य डॉ. पीआर चन्देलकर के मार्गदर्शन में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान रासेयो स्वयंसेवक प्रगति शिंदे, वीना, निरंजन नवीन,वीना एवं अन्य छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ