दीन दयाल स्पर्श योजना में 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्राप्त करने के लिए 29 सितम्बर को देनी होगी परीक्षा


बालाघाट / भारतीय डाक विभाग द्वारा कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना प्रारम्भ की जा रही है। इसमें प्रत्येक कक्षा के 10-10 विद्यार्थियों को 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए ऐसे विद्यार्थी पात्र होंगे जो विद्यालय के फिलैटली क्लब के सदस्य होंगे। यदि विद्यालय में फिलैटली क्लब नही है तो विद्यार्थी का किसी भी डाक घर में सक्रिय फिलैटली जमा खाता होना ही चाहिए। छात्र को विद्यालय का नियमित छात्र होना चाहिए। पोस्ट मास्टर श्री एलएन पारधी ने बताया कि चयन 2 चरणों मे परीक्षा के माध्यम से किया जायेग। पहला चरण लिखित क्विज परीक्षा 30 की जगह अब 29 सितम्बर को आयोजित होगी। इसमें विभिन्न विषयों से सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न व राष्ट्रीय फिलैटली से जुड़े 10 से 15 प्रश्न होंगे। दूसरे स्तर की परीक्षा में फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। जिसकी अंतिम तारीख़ 5 नवम्बर होगी। ज्ञात हो कि इसके लिए आवेदन नजदीकी डाकघर में उपलब्ध होंगे। आवेदन 20 सितम्बर तक किये जा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ