बालाघाट / आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से बालाघाट नगर में मनाये जा रहे आयुष्मान सप्ताह के दूसरे दिन 17 हितग्राहियों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये गये, महिलाओं और बच्चों द्वारा सरकार की योजनाओं के प्रति अधिक जागरूक नजर आ रहे है। उक्त जानकारी देते हुये शिविर प्रभारी श्रीमति नूतन ताम्रकार द्वारा शेष पात्र हितग्राहियों से शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया गया। उक्त आयुष्मान सप्ताह जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में सीएससी सर्च इन्फोटेक के सहयोग से 1 से 8 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को रूपये 5 लाख तक का केशलेस उपचार की सुविधा भारत के शासकीय सभी जिला चिकित्सालय, मेडीकल कॉलेज, सुपर स्पेश्लिटी हॉपिस्टल, एम्स् जैसे अत्याधुनिक संस्थानों सहित प्रमुख निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। उपचार के लिए बाहर जाने वाले मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट के आयुष्मान कार्ड विभाग में आयुष्मान कार्ड से उपचार से संबंधित समस्त जानकारी नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। हितग्राही स्वयं 14555 पर मोबाईल द्वारा बीमारी से संबंधित अस्पतालों की जानकारी स्वयं प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ