कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी 298 आवेदकों की समस्यायें

राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 298 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, फौती नामांतरण दर्ज करने, विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
       कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसील चौरई के ग्राम बाम्हनवाड़ा निवासी श्री दीपक वर्मा ने भू-अर्जन विभाग से प्रतिकर की राशि दिलाने, ग्राम पिंडरईकला निवासी श्रीमती इन्द्रा साहू ने पी एम आवास योजना में नाम जुड़वाने, ग्राम रोहनाकला निवासी श्री तेजाबसिंह डेहरिया ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, ग्राम गोपालपुर निवासी श्री सीताराम सनोडिया ने फसल बीमा का पैसा दिलाने, तामिया निवासी श्रीमती संगीता अंबोलकर ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम जम्बाकिराडी निवासी श्री दुर्गेश आरसे ने पी एम सम्मान निधि चालू करवाने, ग्राम चिकटबर्री निवासी श्री विज्जू ने वन अधिनियम के तहत भूमि का पट्टा प्रदान करने, वार्ड नंबर-42 छिन्दवाड़ा निवासी श्रीमती चन्द्रकांता नारंगी ने विधवा पेंशन व लाडली बहना योजना में नाम जुड़वाने ,ग्राम नहेरिया निवासी श्री राजेन्द्र नागवंशी ने दुर्घटना बीमा स्वीकृत कराने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एस.डी.एम श्री सुधीर जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ