बिना भेदभाव के भाजपा सरकार की योजनाएं कर रही लोक कल्याण-भारती ठाकुर

नगरपालिका बालाघाट कार्यालय में हुआ जनकल्याण अभियान का शुभारंभ 


बालाघाट। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार अनगिनत योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे प्रत्यक्ष तौर पर हितग्राही लाभान्वित हो रहे है, हमारा प्रदेश भी विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। जहां अंत्योदय के ध्येय के साथ हम अंतिम छोर के पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना चाहते है। इसी मंशा से प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव द्वारा जनकल्याण अभियान तथा जन कल्याण पर्व चलाया जा रहा है जो 26 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा, वार्डो में शिविर लगाए जाएंगे और युवा, गरीब, नारी और किसान हर वर्ग को लाभान्वित किया जायेगा, हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है। उक्ताशय की बातें नगर पालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कही। 11 दिसंबर को नपा सभागार में जन कल्याण अभियान का शुभारंभ किया गया जहां पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण हुआ एवं लाभार्थियों ने पहुंचकर योजना का लाभ लिया। आयोजित समारोह में मुख्य रूप से श्रीमती लता एलकर, अभय सेठिया, बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति समीर जायसवाल, वकील वाधवा, कमलेश पांचे, योगिता बोपचे, संगीता कावरे, संगीता थापा,उज्जवल आमाडारे,मनीष नेमा, धीरज सुराना, खगेश कावरे, विनय बोपचे सहित अन्य पार्षदगण एवं सीएमओ बी.डी. कतरोनिया व नपाकर्मी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे। 


जन्म से मृत्यु तक अलग-अलग योजनाएं-एलकर 


कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए शिक्षाविद् श्रीमती लता एलकर ने कहा कि हमारी सरकार जो योजनाओं का संचालन कर रही है उसमें हर वर्ग को शामिल किया गया है उनकी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है, लाड़ली बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है जबकि बेघर परिवारों को पक्के मकान और आवास निर्माण के लिये राशि प्रदान की जा रही है। जन्म से मृत्यु तक के लिये सरकार ने योजनाएं जारी रखी है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ लें। 


योजनाओं का लाभ लेने जागरूकता अपनाएं-एसडीएम सोनी


एसडीएम गोपाल सोनी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरूकता जरूरी है, हमारा शासन से जुड़ाव होना चाहिये, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा की जारी वाली घोषणाएं गरीबों के उत्थान एवं उनके जीवनस्तर को सुधारने के लिये होती है, आज हम देखते है कि कई लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है, अपने आस-पड़ोस में भी हमें ध्यान देना होगा अगर हम किसी योजना का लाभ ले रहे है और पड़ोसी इससे वंचित है अगर वह पात्रता रखता है तो उसे भी जागरूक किया जाना जरूरी है तभी शासन की योजनाएं आगे बढ़ेगी और हितग्राहियों को फायदा मिलेगा। 


हितलाभ पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे 


जन कल्याण अभियान के तहत शुभारंभ अवसर पर नपा सभागार में नगरी क्षेत्र के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। जिसमें शोभा तिवारी को कलयाणी पेंशन योजना की प्रथम किस्त, भाऊलाल ठाकरे पीएम स्वनिधि योजना से 20 हजार रूपये द्वितीय चरण की राशि, मनीष बोस पीएम स्वनिधि योजना तृतीचय चरण की राशि 50 हजार तथा संजय राऊत एवं राजेश बर्वे को खाद्यान पात्रता पर्ची एवं अन्य हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया। लाभांश की राशि पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। जिसमें नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि जिन हितग्राहियों को अब तक शासन की योजना का लाभ किन्ही कारणों से नहीं मिल सका है पात्रताधारी हितग्राहियों के घर तक शासन की योजनाओं की पहुंच होगी जिसके लिये हम वार्डो में शिविर का आयोजन करने जा रहे है जहां प्रत्यक्ष रूप से हितग्राही  विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। 


पीएम आवास 2.0 में ऑनलाईन भरे जा रहे फार्म 


जन कल्याण अभियान के तहत शुभारंभ अवसर पर नपा सभागार में लगाये गये शिविर का अतिथियों को नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने अवलोकन कराया तथा विभागों से योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी भी हासिल की। इस शिविर में   शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाये गये थे जिनमें समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल, मुख्यमंत्री संबल योजना, पीएम स्वनिधि योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत वन स्टाप, बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना, पीएम मातृवंदन 2.0, बाल आशिर्वाद योजना, खाद्य विभाग पात्रता पर्ची, नपा के नियोजना शाखा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य शाखा की आष्युष्मान योजना के कार्ड बनाया जाना, जिला व्यापार एवं उद्योग के तहत प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के विभिन्न वर्गो की योजनाओं के लिये लाभार्थियों को जानकारी देकर लाभ दिलाया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने बताया कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत ऑनलाईन फार्म भरे जा रहे है, ऐसे हितग्राही जिन्होंने ऑफलाईन फार्म भरे है उनका भी वेरिफिकेशन करके ऑनलाईन फार्म भरे जाएंगे। वहीं आगामी दिनों में प्रत्येक वार्ड वार इसी तरह के शिविर वार्ड में लगाए जायेंगे जिसमें विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ