कमिश्नर डॉ.रावत एवं आईजी श्री वर्मा ने सिंग्रामपुर पहुंचकर लियाकैबिनेट बैठक सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया।

   दमोह जिले में प्रदेश की कैबिनेट बैठक के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विभिन कार्यक्रम 05 अक्टूबर को प्रस्तावित है, इसी उद्देश्य से आज सागर संभाग कमिश्नर डॉ.वीरेन्द्र कुमार रावत और आईजी श्री प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक स्थल, वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल, लाड़ली बहना एवं स्व सहायता समूह कार्यक्रम स्थल के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती का किला, तालाब, वीरांगना रानी दुर्गावती जी के देवी पूजन स्थल के अलावा निदान कुण्ड स्थल का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर डीआईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, डीएफओ एमएस उइके, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम अविनाश रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ