ग्राम पंचायत गुरैया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज 27 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत गुरैया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम में ग्राम न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय छिंदवाड़ा श्री मेहताब सिंह बघेल द्वारा मध्यस्थता योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री विजय खोब्रागडे, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की
गई।
बालगृह एवं शिशुगृह का किया निरीक्षण- जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाडा श्री प्रेमपालसिह ठाकुर द्वारा आज 27 सितंबर 2024 को बालगृह छिंदवाडा एवं शिशुगृह छिंदवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ