पोषण माह अंतर्गत परियोजना स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजन

किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, एनिमिया जागरूकता के लिए लगाया गया शिविर

पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह की थीम ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ अंतर्गत किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच एवं एनिमिया जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री प्रशांतदीप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं परियोजना अधिकारी मबावि श्री शैलेन्द्र कुमार चौकसे के नेतृत्व में ग्राम लिंगा के सामुदायिक जीजामाता भवन में किया गया । जिसके अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी एंव किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के एनिमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति रही । परियोजना स्तरीय कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग के अमले एवं स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा पूरक पोषण आहार का महत्व, संतुलित खान-पान, किशोरी बालिकाओं में एनिमिया का कारण एवं निदान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थिति प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अधिक हिमोग्लोबिन वाली बालिका रही। जिसे देखकर ही समझा जा सके कि वह उच्च हिमोग्लोबिन वाली बालिका है एवं वे अपने आहार में सभी प्रकार के पोषक तत्वों का समावेश करती है । कार्यक्रम के अंत में उच्चतम हिमोग्लोबिन वाली किशोरी बालिका कु. प्रियांशी डुमे एवं युक्ति शेण्डे, गर्भवती महिलाओं में श्रीमति लीना मेंडेकर, श्रीमति गायत्री खरखाटे एवं आशा शनिश्चरे तथा धात्री माताओं में श्रीमति लक्ष्मी खारखाटे को उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च हिमोग्लोबिन मात्रा होने पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

परियोजना स्तरीय कार्यक्रम में जपं महिला बाल विकास एंव स्वास्थ्य समिति की सभापति सुश्री दीक्षा मेश्राम, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति शशिकला वामनकर, बीडीसी श्वेता राणे, वार्ड पंच सीमा मेण्डेकर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अमृत रकसिया के साथ ही स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के डॉ, भूपेन्द्र सिंह उईके, डॉ, श्वेता मेश्राम, योग शिक्षिका श्रुति पांचे व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ