जिले की शिवानी नागवंशी ने बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया

कलेक्टर श्री सिंह ने शिवानी को दी शुभकामनाएं

जिले की छात्रा शिवानी नागवंशी ने अपनी मेहनत और लगन से एलएलबी में 80.77% अंक प्राप्त करते हुए भोपाल के बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में टॉप किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिवानी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के द्वारा प्रदान किया गया।

      शिवानी को न्यायमूर्ति आर.डी. शुक्ल स्मृति पुरस्कार 2024 से भी नवाज़ा गया हैजो उन्हें संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर के हाथों प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के बाद कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने शिवानी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवानी के पिता श्री दौलतराम नागवंशी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-में शिक्षक हैंजबकि उनकी माता श्रीमती सुधा नागवंशी जिला कलेक्टर कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ