छिन्दवाड़ा में चला बाल कैंसर जागरूकता अभियान

कलेक्टर श्री सिंह ने दिखाई बाल कैंसर जागरूकता रथ को झंडी

मंगलवार को भोपाल से बाल कैंसर जागरूकता रथ के साथ रैली का छिन्दवाड़ा में आगमन हुआ। जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक समाज सेवी श्री दीपक राज जैन के हस्ते कलेक्टर कार्यालय से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एक साहसी कैंसर सर्वाइवर ने कलेक्टर श्री सिंह और समाज सेवी श्री जैन का स्वर्ण रिबन लगाकर अभिनंदन किया, जो बाल कैंसर जागरूकता के प्रतीक के रूप में काम करता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस नेक काम में अपना समर्थन जताते हुए CanKids और कैंसर सर्वाइवर्स के प्रयासों की सराहना की। CanKids...KidsCan एक राष्ट्रीय एनजीओ है, जो बाल कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को व्यापक समर्थन प्रदान करता है। यह संगठन देशभर के 141 कैंसर केंद्रों में बाल कैंसर से जुड़े उपचार, सहायता और देखभाल की सुविधा प्रदान करता है। केन कीड्स का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने, उपचार तक पहुंच आसान बनाने और कैंसर से पीड़ित बच्चों को एक बेहतर जीवन देने के लिए हरसंभव मदद करना है। इस अवसर पर एडीएम श्री के.सी.बोपचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से छिन्दवाड़ा में इस मुहिम को और भी मजबूती मिली।
कैंसर सर्वाइवर्स द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक सशक्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें बाल कैंसर की शुरुआती पहचान और देखभाल के महत्व पर जोर दिया गया। इस आयोजन के दौरान 12सौ पर्चे वितरित किए गए, जिससे स्थानीय समुदाय को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक किया गया और उन्हें बाल कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। बाल कैंसर का इलाज संभव है। सहायता के लिए मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर - 8370001226 पर संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ