प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के गेट नंबर-2 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू द्वारा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, नगरपालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहाके, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, चेयरमैन रेडक्रॉस श्री जे.पी.सिंह की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन और लाल फीता काटकर किया गया । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 और प्रदेश के 50 जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालयों में आरंभ हो रहे "प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों" पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के गेट नंबर-2 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम में देखा और सुना गया।
इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि औषधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कर्मचारी व्यवहार कुशल और समर्पित हों। जन औषधि केंद्र की सराहना करते हुए उन्होंने सहयोग का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.गुन्नाडे, आरएमओ डॉ.कुडापे, अस्पताल प्रबन्धक डॉ.उदय, श्री संजय बाउंसकर, श्री गौरव शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर और श्री निरपत टेखरे, श्री अनिल साहू का सहयोग सराहनीय रहा । कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सचिव रेडक्रॉस डॉ.दिलीप खरे ने बताया एवं आभार प्रदर्शन श्री विजय सतीजा द्वारा किया गया
0 टिप्पणियाँ